स्कूलो में आपने शिक्षक द्वारा बच्चो को मारने की घटना तो बहुत सुनी होगी लेकिन दमोह में एक आश्चर्य में डालने वाला मामला सामने आया है, जिसमे एक छात्रा के रुपये गुम जाने पर शिक्षिका ने अन्य छात्राओं के कपड़े उतरवाए और उन्हें तांत्रिक बुलाकर सच पता करने की धमकी भी दी. इस घटना से डरी छात्रों ने अपने घर पर स्कूल जाने से भी मना कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि दमोह के एक स्कूल में 10वी एक छात्रा के 70 रुपये गुम हो गए थे, उस छात्रा ने शिक्षिका से अन्य दो छात्राओं पर चोरी का आरोप लगाया. शिक्षिका ने उन दोनों छात्राओं के कपड़े उतरवाए लेकिन रुपये उनके पास नहीं निकले. दोनों ही छात्राएं बहुत अपमानित महसूस कर रही है. इस घटना का जिक्र उन्होंने अपने घर पर भी किया. छात्रों के परिजनों का कहना है कि शिक्षिका को इस तरह का व्यव्हार नहीं करना चाहिए था.
बता दे कि दोनों छात्राओं के मुताबिक शिक्षिका ने तांत्रिक बुलाकर सच उगलवाने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद से छात्राएं डरी हुई है. हलाकि शिक्षिका ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि उस छात्रा ने ही कपडे उतरवाए थे.
स्कूल से 5वीं का छात्र लापता, सीसीटीवी खराब