चाय, काॅफी की चुस्कियों के साथ अब रेल का सफर
चाय, काॅफी की चुस्कियों के साथ अब रेल का सफर
Share:

नई दिल्ली : ट्रेनों के एसी थ्री टियर में सफर करने वाले यात्री अब चाय और काॅफी की चुस्कियों के साथ अपना सफर पूरा कर सकेंगे। यात्रियों की इस सुविधा के लिये रेलवे मंत्रालय ने बोगियों में चाय काॅफी की मशीनें लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके लिये नई बोगिया तैयारी करने का सिलसिला जारी है, लेकिन जैसे ही ये नई बोगियां ट्रेनों में लगेगी, यात्रियों को चाय काॅफी की सुविधा बोगी के अंदर ही मिलने लग जायेगी।

रेलवे मंत्रालय सूत्रों के अनुसार फिलहाल यह सुविधा दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में ही मिलेगी, परंतु भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी इस तरह की सुविधा यात्रियों को देने की योजना मंत्रालय की है। कैमरे की जद में रहेगी बोगिया चाय, काॅफी की मशीन लगाने के साथ ही बोगिया सीसीटीवी कैमरे की भी जद में रहेगी।

यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये रेलवे मंत्रालय नई बोगियों में कैमरे लगवा रहा है। इसके अलावा हर दरवाजे पर जीपीएस भी लगायंे जायंेगे तथा आग और धुंआ का पता लगाने के लिये यंत्रों को भी लगाया जायेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -