खिलखिला उठा हर चेहरा, जब टैक्सी ड्राइवर ने किरण के बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
खिलखिला उठा हर चेहरा, जब टैक्सी ड्राइवर ने किरण के बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
Share:

हिमाचल प्रदेश के चंबा में टैक्सी चालक ने घायल हिरण के बच्चे की जान बचाकर वन्य जीवन के प्रति प्रेम और संरक्षण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है और टैक्सी चालक को जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की रेई ढांक में जंगली हिरण घायल हालत में मिला था, जहां इसके बाद टैक्सी चालक ने घायल हिरण के बच्चे को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया. वहीं उपचार के बाद हिरण के बच्चे को वन्य प्राणी को सौंप दिया गया. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद इसे यहां से गोपालपुर चिड़ियाघर में भेजा गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक सोनू 19 मई को किलाड़ से पुर्थी सवारियां छोड़ कर अपने घर की ओर वापस आ रहा था. वहीं इस दौरान रास्ते में उन्हें रेई ढांक में हिरन का बच्चा मिला जोकि मादा बताई जा रही है. इसके बाद चालक ने हिरण को उठाकर पशु चिकित्सालय भेज दिया. जहां उपचार के बाद मंगलवार को हिरण वन्य प्राणी विंग के हवाले कर दिया गया था. 

इस मामले को लेकर डीएफओ वन्य प्राणी विंग निशांत मंढोतरा ने कहा है कि हिरण के बच्चे की हालत में अब सुधार है और उसे गोपालपुर चिड़ियाघर भेजा जाना है. वहीं हिमाचल प्रदेश में वन्यजीवों के अवैध शिकार और तस्करी के मामले आए दिन सामने आते ही रहे हैं और ऐसे में टैक्सी चालक ने वन्य जीव की जान बचाकर अनोखी मिसाल पेश की है. साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम जंगली जानवरों, पक्षियों और पौधों को संरक्षण प्रदान कएने का काम करता है. 

मार्केट में आया हैदराबादी बिरयानी फ्लेवर्ड कॉन्डम, जानें इससे जुड़ी जानकारी

इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों के लिए है सोने का बाथटब, ऐसी दी जा रही सुविधा

जोमैटो ने दी अपंग व्यक्ति को नौकरी, एक्ट्रेस ने दिया ये कमेंट

सिर से जुडी बहनों ने दिए अलग-अलग वोट, इस तरह हुआ मतदान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -