टाटा की होगी 'बिसलेरी', चेयरमैन ने बताया क्यों लिया ये फैसला?
टाटा की होगी 'बिसलेरी', चेयरमैन ने बताया क्यों लिया ये फैसला?
Share:

बीते लगभग 30 वर्षों से थम्सअप (Thums Up), गोल्ड स्पॉट ( Gold Spot), लिम्का (Limca) एवं कोका कोला (CocaCola) जैसे सॉफ्ट ड्रिंक की ब‍िक्री करने वाली ब‍िसेलरी कंपनी अब टाटा ग्रुप के हाथों ब‍िकने जा रही है। ब‍िसलेरी इंटरनेशनल एवं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्‍ट लिमिटेड के बीच यह डील 6000 से 7000 करोड़ के बीच होने की आशा है। मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपन‍ियों के बीच इस डील को लेकर बीते दो वर्षों से बातचीत चल रही है।

आपको बता दें ब‍िसलेरी का आरम्भ जयंतीलाल चौहान (Jayantilal Chauhan) ने 1984 में की थी। इस वक़्त कंपनी के चेयरमैन रमेश जे चौहान (Ramesh J Chauhan) हैं तथा उनकी आयु 82 वर्ष है। वह बोलते हैं बिसलेरी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उनके पास उत्तराधिकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा बेटी जयंती की ब‍िजनेस में अधिक दिलचस्पी नहीं है। आपको बता दें बिसलेरी देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी है।

आगे ब‍िसलेरी के चेयरमैन ने कहा क‍ि मुझे उम्‍मीद है टाटा ग्रुप (Tata Group) भव‍िष्‍य में इसका और व‍िस्‍तार करेगा। हालांक‍ि ब‍िसलेरी को बेचने का फैसला मुझे परेशान करने वाला है। मैं टाटा की कल्‍चर एवं उसकी वैल्‍यू को पसंद करता हूं। यही वजह है क‍ि मैंने इसे टाटा ग्रुप को बेचने का निर्णय लिया। उन्‍होंने बताया इसके अतिरिक्त भी कई ग्रुप इसे खरीदने के इच्‍छुक थे। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एवं बिसेलरी के बीच हुए करार के मुताबिक, बिसेलरी (Bisleri) का मौजूदा मैनेजमेंट दो वर्षों तक काम करता रहेगा। एक इंटरव्यू में चौहान ने बताया क‍ि टाटासंस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ( N Chandrasekaran) एवं टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा (Sunil D'Souza) के साथ कई चरणों की चर्चा के पश्चात् यह निर्णय लिया। इस के चलते मुझे यह लगा क‍ि ये लोग अच्छे हैं। ब‍िसलेरी के चेयरमैन ने कहा, कंपनी को बेचने के पश्चात् म‍िलने वाले पैसों का क्‍या करूंगा, इस बारे में अभी सोचा नहीं है। लंबे वक़्त मेहनत करने के बाद इसे तैयार किया है। इसलिए मुझे ऐसे खरीदार की तलाश थी जो कंपनी के साथ कर्मचारियों का भी ध्यान रखें।

पहले सेना को 'गाली' दो, विवाद बढ़े तो 'Sorry' बोल दो.., ऋचा चड्ढा के ट्वीट के पीछे यही सोच ?

कोरोना के बाद इस बीमारी से हो रही है कई मौते, 12 मरीजों ने दम तोड़ा

प्रेमिका के चक्कर में कर डाली पत्नी की हत्या, हैरान कर देने वाला है मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -