ख़त्म हुआ इंतजार! शुरू हुई 'Tata Punch' की प्रीबुकिंग
ख़त्म हुआ इंतजार! शुरू हुई 'Tata Punch' की प्रीबुकिंग
Share:

टाटा पंच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी बेहद जल्द लॉन्च होने वाली है। पंच के लिए बुकिंग 21,000 रुपये से आरम्भ हो गई है। इस बीच टाटा मोटर्स ने वैरिएंट लाइन-अप, ट्रिम्स, इंजन समेत अन्य डिटेल का भी खुलासा कर दिया है। एक्सटीरियर की बात करें तो पंच का डायमेंशन 3827 x 1945 x 1615 (मिरर के साथ चौड़ाई) है। इसके अतिरिक्त डिज़ाइन को हैरियर से प्रेरित है जिस प्रकार से हेडलैम्प्स / डीआरएल अलग हैं। टॉप-एंड वर्जन के लिए भी 16-इंच डायमंड कट अलॉय हैं। वाइट और ब्लैक कलर में ड्यूल-टोन ऑप्शंस के साथ क्लैडिंग, रूफ रेल्स हैं। पंच लंबाई में नेक्सॉन से थोड़ी छोटी है मगर SUV जैसा नजर आता है।

वही भीतर, टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ के समान थीम रखी है, मगर अलग-अलग नजर आने वाले एयर वेंट के साथ सेंटर कंसोल के तौर पर अंतर हैं। एसी वेंट्स के लिए बॉडी कलर्ड इंसर्ट एवं लेदर रैप्ड शिफ्ट नॉब और स्टीयरिंग व्हील भी हैं। इसमें सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न वाली फैब्रिक सीटें हैं जबकि टाटा मोटर्स का दावा है कि इसमें एक फ्लैट फ्लोर है जिसका अर्थ है कि 3 व्यक्ति बगैर किसी परेशानी के सरलता से पीछे बैठ सकते हैं। इस बीच पंच का बूट स्पेस 366 लीटर है।

वही बात यदि फीचर्स की करें तो टॉप-एंड ट्रिम में कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग 7 इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, एबीएस के साथ डुअल एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, ऑटो जैसे उपकरण मिलेंगे। हेडलैम्प्स तथा रेन सेंसिंग वाइपर भी प्राप्त होगा। पंच 1।2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ डेब्यू करेगा जो 86PS एवं 113Nm बनाता है। 

पेंशन-ऑटो डेबिट से लेकर डीमैट अकाउंट तक..., आज से बदल गए कई बड़े नियम

लॉन्चिंग के समय महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देगी Force Gurkha

थोड़ी ही देर में जोजिला सुरंगों का निरीक्षण करेंगे नितिन गडकरी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -