टाटा मोटर्स जल्द लाने वाली है ही सस्ती कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, जाने
टाटा मोटर्स जल्द लाने वाली है ही सस्ती कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, जाने
Share:

टाटा मोटर्स की तरफ से ग्राहको के लिए अच्छी खबर है।  टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जल्द ही ये  सस्ती कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में आ सकती है।कंपनी पहले ही इसका टीजर वीडियो जारी कर चुकी है, जिसमें मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर मनाली-लेह हाईवे पर टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक चलाने हुए नजर आ रहे हैं।  टाटा मोटर्स ने खुलासा किया था कि वह अगले के शुरुआती तीन महीनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में भी नेक्सन ईवी को लॉन्च किया जा सकतै है। वहीं टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा अगले महीने 16 दिसंबर, 2019 को उठाया जा सकता है।

ध्यान देने वाली बात ये है की कंपनी ने कार की बैटरी को 10 लाख किमी से ज्यादा टेस्ट किया है और इस पर कंपनी आठ साल की वारंटी भी देगी। नेक्सन ईवी में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर देगी, जिससे टॉर्क बेहतर होगा और बैटरी भी जल्दी ड्रेन नहीं होगी। नेक्सन ईवी को 15A (एंपीयर) के पावर आउटलेट से भी चार्ज किया जा सकता है और अतिरिक्त चार्जिंग पोर्ट लगाने की जरूरत नहीं होगी।टाटा मोटर्स ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में जिपट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी दी है, ताकि लोगों को ड्राइविंग के दौरान परफॉरमेंस, कंफर्ट और अफोर्डेबिलिटी का अहसास हो। नेक्सन की जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी को अल्ट्रोज ईवी और टिगोर ईवी में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसमें लीथियम-आयन बैटरी पैक देगी, जिसे खासतौर पर भारतीय सड़कों और वातावरण को ध्यान में रख कर टेस्ट किया गया है, इस बैटरी पैक को IP67 रेटिंग मिली है, जिसपर पानी और धूल का असर नहीं होता। वहीं बैटरी पैक में लिक्विड कूलिंग फीचर मिलेगा, ताकि गर्म तापमान में भी बेहतर परफॉरमेंस मिले।       

TVS Apache RTR 160 vs Yamaha FZ-FI : कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार

यामाहा ने लांच की FZ F1 और FZS F1 की BS6 मानक बाइक,ये है फीचर्स

बाइक खरीदने से पहले जांच ले इन सेफ्टी फीचर्स के बारे में , जाने

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -