Tata Motors की सेल्स में आई गिरावट, पढ़ें ये रिपोर्ट
Tata Motors की सेल्स में आई गिरावट, पढ़ें ये रिपोर्ट
Share:

आधिकारित तौर पर Tata Motors ने  घोषणा की है, कि थोक बिक्री के मामले में वैश्विक स्तर पर मार्च महीने में 5 फीसद की गिरावट दर्ज की है. पिछले महीने Tata Motors की कुल थोक बिक्री, जिसमें जैगुआर लैंड रोवर भी शामिल है, की 1,45,459 यूनिट्स रही है, यह आंकड़ा 1,53,114+ यूनिट्स का जो मार्च 2018 समान अवधि में रहा है. कंपनी सेल के लहाज से यह आंकड़े निराशा जनक है.

Suzuki Gixxer 155 आने वाले माह में हो सकती है लॉन्च, फीचर होंगे ख़ास

वर्तमान मे पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री मे कंपनी ने 9 फीसद की गिरावट हासिल की है, इसके साथ 88,314 यूनिट्स की रही है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 97048 वाहनों का था. इसमें जैगुआर लैंड रोवर और CJLR (JLR और चेरी ऑटोमोबाइल्स का JV) की संयुक्त थोक बिक्री भी शामिल है. जिसकी मार्च 2019 में 70,171 यूनिट्स बेची गई हैं, इसके अलावा Jaguar की थोक बिक्री बीते महीने 20,985 वाहनों की रही है, वहीं, Land Rover की थोक बिक्री 49,186 वाहनों की रही है. कंपनी ने अपने प्रमुख ब्रॉड की सेल मे भी गिरावट हासिल की है.

स्कूटर्स की बिक्री 13 साल बाद बड़ी गिरावट, रिपोर्ट आई सामने

Tata Motors ने मार्च 2019 में सभी कमर्शियल वाहनों और Tata Daewoo रेंज के वैश्विक थोक बिक्री 57,163 वाहनों तक पहुंच गई है. इसके अलावा मार्च 2018 में यह आंकड़ा 57,740 वाहनों का रहा है.  भारतीय बाजार में कंपनी की परफॉर्मेंस Tata Motors की CV और PV की संयुक्त बिक्री 1 फीसद की गिरावट के साथ 68,709 यूनिट्स की रही है. अगर बात करे मार्च 2018 के आंकड़ो की तो कंपनी ने 69,409 यूनिट्स को बेचा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय मे टाटा अपनी सेल को पुन परिवर्तित करने के लिए नई योजना का क्रियांवन करेगी.

फिटनेस पर ध्यान देने वाले यूजर के लिए आई यह हाइब्रिड बाइक

इस कीमत के साथ लॉन्च होगी Bajaj Dominar 400, जल्द प्रांरभ होगी डिलीवरी

हीरो की बिक्री को देखकर आप रह जायगे हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -