Tata Motors के लिए बीता महीना रहा बुरा, जानिए सेल्स में कितनी आई गिरावट
Tata Motors के लिए बीता महीना रहा बुरा, जानिए सेल्स में कितनी आई गिरावट
Share:

जून माह की सेल्स रिपोर्ट टाटा मोटर्स ने जारी की है. जून 2019 में जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री सहित टाटा मोटर्स ने अपने ग्लोबल रिटेल आंकड़ों में 5 फीसद की गिरावट दर्ज की है, जिसमें इस दौरान 95,503 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जून 2019 में सभी यात्री वाहनों के ग्लोबल रिटेल आंकड़ों में 56,657 इकाइयों की ग्रोथ हुई है. इसी महीने में कंपनी ने 38,846 यूनिट्स को भेजा जिसमें 12 फीसद की गिरावट है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में CFMoto बाइक इस दिन होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसी महीने में जगुआर लैंड रोवर की ग्लोबल होलसेल में 43,204 यूनिट की बिक्री हुई. इस महीने में जगुआर की 12,839 यूनिट्स बिकी थी, जबकि लैंड रोवर की 30,365 यूनिट्स बिकी थी. जून 2019 में JLR के नंबरों में Chery JLR (CJLR) चाइना ज्वाइंट वेंचर वॉल्यूम भी शामिल है, जिसकी चीन में 6,809 यूनिट्स बिकी थी.

Bajaj अपनी इस शानदार बाइक को कर सकती है बंद

अगर बात करें ​​टाटा मोटर्स इंडिया के कारोबार कि तो जून 2019 में घरेलू मार्केट में 13,351 यूनिट्स की बिक्री के साथ पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 27 फीसद की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 18,213 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. अप्रैल 2019 से जून 2019 की अवधि के लिए घरेलू बाजार में संचयी बिक्री 36,945 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में बेची गई यूनिट्स की तुलना में 30 फीसद कम है. भारतीय ऑटो बाजार में ग्राहकों की भावनाओं और तरलता की कमी ने बिक्री को प्रभावित किया है, जिसके चलते टाटा मोटर का कारोबार भी चुनौतियों का सामना कर रहा है. हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आगामी तिमाही में बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है.

TVS की ये मोटरसाइकिल चलेगी इथेनॉल से, जानिए अन्य खासियत

Suzuki Gixxer 155 है दमदार, जानिए कीमत

इस लग्जरी साइकिल के हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक है पावरफुल, कीमत उड़ा देगी होश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -