जिनेवा मोटर शो में टाटा ने फिर किया धमाका, Tata H2X इन खूबियों के साथ होगी पेश
जिनेवा मोटर शो में टाटा ने फिर किया धमाका, Tata H2X इन खूबियों के साथ होगी पेश
Share:

भारत की दिग्गज कार कंपनी कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी एक छोटी SUV कार लॉन्च करने जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स द्वारा जिनेवा मोटर शो में माइक्रो- एसयूवी पेश हुई है जिससे लोग अट्रेक्ट हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोटर शो में इसे Tata H2X कॉन्सेप्ट नाम से पेश किया गया है. वहीं टाटा की माइक्रो-एसयूवी मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 जैसी कारों को यह टक्कर देने में सक्षम है. तो जानिए इसकी खासियत....

इस H2X कॉन्सेप्ट की लंबाई 3840 mm, चौड़ाई 1822 mm और ऊंचाई 1635 mm तय की है. इन तीनों मामलों में यह इग्निस से बड़ी साबित होती है और एक्सयूवी100 की तुलना में भी यह लंबी और चौड़ी बताई जा रही है. लेकिन  इसकी ऊंचाई एक्सयूवी100 से थोड़ी कम जरूर है. इस छोटी एसयूवी को अल्फा प्लैटफॉर्म पर तैयरा किया गया है, बता दें कि इसी प्लैटफॉर्म पर कंपनी की बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज भी तैयार हुई है. टाटा H2X को कंपनी के नए इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर डिजाइन किया है. 

कंपनी ने इसे लेकर बताया है कि इस कॉन्सेप्ट की डिजाइन काफी हद तक H5X कॉन्सेप्ट से मेल कहती है. इस H5X कॉन्सेप्ट का ही प्रॉडक्शन वर्जन टाटा हैरियर एसयूवी है, जो काफी हद तक कॉन्सेप्ट की तरह नजर आता है. साथ ही 
इसे लेकर माना जा रहा है कि इसी तरह H2X का प्रॉडशन वर्जन भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट जैसा होगा. कमपनी ने दवा किया है कि जब यह छोटी एसयूवी बाजार में जाएगी, तो यह अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट कैबिन स्पेस (जगह) वाली कार साबित होगी. फ़िलहाल इसकी कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है. 

नए रंग में आई Bajaj Pulsar 180F, लेकिन यह एक फीचर बिगाड़ देगा सारा खेल

हिन्दुस्तान में Yamaha लाई MT-15, शुरुआती कीमत 1.36 लाख रु

Jawa Motorcycle पर सितंबर 2019 तक बुकिंग फुल, मार्च से बिकेगी ये बाइक्स

15 लाख रु से अधिक कीमत में साथ भारत आई 2019 triumph toger 800 XCA

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -