बांग्लादेशी लेखक तसलीमा का रेजिडेंट परमिट बढ़ा सकती है भारत सरकार
बांग्लादेशी लेखक तसलीमा का रेजिडेंट परमिट बढ़ा सकती है भारत सरकार
Share:

नई दिल्ली : भारत सरकार बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का रेजिडेंट परमिट बढ़ाने पर विचार कर रही है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार तसलीमा के आवेदन पर कार्रवाई जारी है और जल्द इस पर कोई फैसला आने की उम्मीद है. वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि उनके रेसीडेंट परमिट को बढाया जा सकता है. तसलीमा का परमिट सोमवार को ही एक्सपायर हो गया है, इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर उन्होंने परमिट रीन्यूवल स्टेटस जानने के लिए ट्वीट किये थे.

उन्होंने कल 17 अगस्त को ट्वीट किया था कि "प्रिय भारत, क्या तुमने मेरा रेसीडेंट परमिट बढ़ा दिया है? मेरा परमिट आज (सोमवार) समाप्त हो गया है. मैंने एक महीने पहले इसके विस्तार के लिए आवेदन किया था. लेकिन अभी तक इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली है."

मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 'उन्होंने परमिट एक साल और बढ़ाए जाने का आवेदन वक्त रहते ही दे दिया था. लेकिन इस तरह के आवेदन पर कार्रवाई करने में समय लगता है. औपचारिकताएं पूरी होते ही फैसला उन्हें बता दिया जाएगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -