जैन मुनि तरुण सागर की समाधि को लेकर उनके गुरू ने दिया संदेश
जैन मुनि तरुण सागर की समाधि को लेकर उनके गुरू ने दिया संदेश
Share:

नई दिल्ली। जैन मुनि तरुण सागर महाराज का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है। उनके भक्त उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ऐसे में तरुण सागर के गुरू ने जैन समुदाय को मानने वालों के लिए एक संदेश  जारी किया है।

उनके इस संदेश का एक वीडियो सामने आया है, ​जिसमें वह तरुण सागर महाराज की समाधि के विषय में बता रहे हैं। 
जैन मुनि ने अपने वीडियो में कहा कि तरुण सागर की समाधि निश्चित है। वह अभी केवल उसे रोके हुए हैं। उन्होंने कहा कि तरुण सागर के सभी भक्त् उनके लिए प्रार्थना करें। जैन मुनि ने अपने संदेश में कहा कि तरुण सागर महाराज कोई संप्रदाय नहीं है, वह किसी के नहीं बल्कि सबके हैं, इसलिए उन पर अधिकार जमायें। जैन मुनि ने कहा कि अधिकार और अहंकार छोड़कर उनके लिए दुआएं करें, तो वह काफी है। उन्होंने कहा कि तरुण सागर   महाराज ने अपनी समाधि की सूचना मुझे नहीं दी है। 

उन्होंने कहा कि जब भी उनकी समाधि की सूचना मिले, तो आप किसी भी अहंकार के भाव को लेकर वहां न जाएं, बल्कि समभाव से  वहां  जाएं। मुनि ने कहा कि तरुण सागर  महाराज सबके हैं, उनके लिए सच्चे दिल से संत समाज, आम जन दुआएं करें। आगे मुनि ने वीडियो में कहा कि मुझे आशा है कि आप मेरी बात मानेंगे। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -