अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय का बयान सुन बोले तारिक अनवर- 'भाजपा ने पाकिस्तान को कश्मीर...'
अनुच्छेद 370 पर दिग्विजय का बयान सुन बोले तारिक अनवर- 'भाजपा ने पाकिस्तान को कश्मीर...'
Share:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की हालिया टिप्पणी इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। अब इसी का बचाव करते हुए, पार्टी नेता तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीते शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाने का मौका मिला। इसके परिणामस्वरूप भारत की व्यापक वैश्विक आलोचना हुई।' इसी के साथ उन्होंने आगे कहा किम, ''इस मुद्दे पर दिग्विजय की टिप्पणी कांग्रेस के रुख के अनुरूप है।''

इसके अलावा एक वेबसाइट से बातचीत में अनवर ने कहा, ''2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करके और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर भाजपा ने पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार उठाने का मौका दिया। लंबे समय से कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नहीं उठाया जा रहा था, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वजह से पाकिस्तान को यह मौका मिला, जिसके कारण दुनियाभर में भारत की आलोचना हो रही है।''

आगे अनवर ने यह भी कहा कि, ''दिग्विजय सिंह ने वही बात कही है, जो कांग्रेस कार्यसमिति 2019 से कह रही है। जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया, तो कांग्रेस पार्टी ने इसकी प्रक्रिया का संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विरोध किया था। आज भी कांग्रेस अपने इस रुख पर कायम है। दिग्विजय ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात नहीं की है, बल्कि इस पर पुनर्विचार करने की बात कही है।''

अनवर का कहना है कि, ''कांग्रेस का मानना है कि अगर केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लोगों और नेताओं को विश्वास में लेकर यह फैसला लिया होता, तो पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने का मौका नहीं मिलता।'' 

अब पुलिस में हो सकेगी ट्रांसजेंडरों की भर्ती, इस राज्य ने की घोषणा

5 वर्ष की मासूम के लिए GRP पुलिस बनी फरिश्ता, सूझबूझ का इस्तेमाल कर बचाई बच्ची की जान

‘सोशल मीडिया के दुरुपयोग’ को लेकर आज होगी अहम बैठक, ट्विटर और आईटी अधिकारियों से होगी बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -