पुरस्कार आपके काम के अच्छे या बुरे होने का अंतिम फैसला नहीं

अभिनेत्री तापसी पन्नू जो कि अभी फ़िलहाल अपनी फिल्मो के शेड्यूल में खासा व्यस्त है. तापसी को शनिवार को 'लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के सम्मान से भी नवाजा गया. इस दौरान यह सम्मान पाकर अभिनेत्री काफी प्रसन्न नजर आई व जब मीडियाकर्मियों ने उनसे अवार्ड जितने पर सवाल पूछा तो अभिनेत्री ने भी बड़े ही साफ साफ शब्दो में दोहराया कि, 'पुरस्कार किसी कलाकार के अभिनय कौशल को परिभाषित नहीं करते. 

यह आपके काम के अच्छे या बुरे होने का अंतिम फैसला नहीं है, लेकिन यह जताता है कि आपके अलावा कुछ अन्य लोग भी हैं, जो मानते हैं की आप अच्छा काम करते हैं. साथ ही साथ तापसी ने यह भी कहा कि, "यह जानकर अच्छा महसूस हो रहा है कि हमारे बड़े उद्योग में मेरे काम की पहचान और प्रशंसा हो रही है, जहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है."

साऊथ के साथ ही साथ बॉलीवुड की भी खूबसूरत बाला तापसी पन्नू एक भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस है, तापसी हमे अपनी पूर्व की सफलतम फिल्म 'पिंक' में भी अपने एक बोल्ड और कॉन्फिडेंट लड़की के किरदार में नजर आ चुकी है.

ट्विंकल नही अब यह बोल्ड मोहतरमा होगी...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -