इस देश में बना डोनाल्ड ट्रम्प का बोलने वाला रोबोट, करेगा यह काम
इस देश में बना डोनाल्ड ट्रम्प का बोलने वाला रोबोट, करेगा यह काम
Share:

डोनाल्ड ट्रम्प जून के पहले हफ्ते में ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं. जानकारी दे दें, ट्रम्प 3 से 5 जून तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे. वहां वे प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात करेंगे. डोनाल्ड ट्रम्प के ब्रिटेन दौरे के खिलाफ विरोधियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. देखा जाता है उनके ऊपर कई बार ऐसे मिम्स बनते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हँसता है. बता दे, पिछली गर्मियों में भी ट्रम्प ब्रिटेन गए थे. उस दौरान एक बेबी बलून के जरिए विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसी पर एक जानकारी सामने आई है जो हैरानी भरी है. 

वही इस बार ट्रम्प का 16 फीट का बोलने वाला रोबोट बनवाया गया है. इसमें ट्रम्प को गोल्डन टॉयलेट में बैठा दिखाया गया है. रोबोट बनवाने वाले लीसम फिलाडेल्फिया में रहते हैं और चीन की एक फैक्ट्री में काम करते हैं. यह कंपनी जू और म्यूजियम में रखने के लिए डायनासोर के मॉडल्स बनाती है. ट्रम्प के रोबोट को बनवाने के लिए एक डॉन लीसम ने ही 25 हजार डॉलर (करीब साढ़े 17 लाख रुपए) दिए हैं. यह रोबोट ट्रम्प द्वारा अक्सर बोले जाने वाले वाक्यों को दोहराएगा मसलन, ‘‘मैं सधा हुआ बुद्धिमान हूं’’, ‘‘कोई रुकावट नहीं.''

वहीं लीसम कहते हैं- मैं ट्रम्प का समर्थन नहीं कर सकता. मैंने कुछ मजाकिया अंदाज में करने का फैसला किया. हमने सोचा कि अगर 60 फीट का डायनासोर बनाया जा सकता तो 16 फीट के ट्रम्प के रोबोट को भी टॉयलेट सीट पर बैठा दिखाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार यह (टॉयलेट) वह जगह है जहां ट्रम्प दिन का ज्यादातर वक्त गुजारते हैं और वहीं से उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ विचार आते हैं. 

लीसम के मुताबिक, ‘‘जब हमने रोबोट बनाया तो मेरे साथियों ने कहा कि कहीं हमें जेल न हो जाए. मौत की सजा न हो जाए. मैंने समझाया कि यह उन कुछ चीजों में से एक है जो हम अमेरिका में भी कर सकते हैं. ’’

बर्गर में मिला था कुछ ऐसा, शख्स ने खाया तो मुंह हो गया लहूलुहान

यहां एक डिनर के लिए लोगों को देने पड़े करोड़ों रूपए...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -