भूकंप से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
भूकंप से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
Share:

भूकंप ने तुर्की और सीरिया में जबरदस्त तबाही मचाई है. अब तक 4300 से अधिक व्यक्तियों की जान जा चुकी है. वहीं, 15 हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 5.6 हजार घर और इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. वही इससे पहले भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप आने पर ऐसा महसूस होता है कि कोई हमें हिला रहा है। यदि इसकी तीव्रता कम हो तो अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं चलेगा, मगर यदि यह छह या सात तक की तीव्रता का हुआ तो सबको इसके झटके महसूस होते हैं। 

भूकंप के चलते इन बातों का रखे ध्यान:-
1- जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं तथा कस कर पकड़ लें। 
2- जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें। या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित तरीके से बाहर निकल सकते हैं।
3- बड़ी अलमारियों से दूर रहें, अगर वो आपके ऊपर गिर गई तो आप घायल हो सकते हैं।
4- अगर आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
5- अगर आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें तथा उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
6- अगर आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर।
7- अगर आप उस वक़्त कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें तथा एक खाली स्‍थान पर ले जाकर पार्क कर दें। तब तक कार में बैठे रहें, जबतक झटके समाप्त नहीं हो जाएं।
8- यदि आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह में पहुंच जाओ।  
9- ऊंची बिल्डिंगों के नजदीक न रहो तथा उनसे दूर चले जाओ।
10- यदि आप कहीं अंदर फंस गए हैं तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
11- पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने का प्रयास करें।

'मौलवियों-इमामों को वेतन, तो हमें क्यों नहीं..', क्या पुजारियों-ग्रंथियों की यह मांग गलत ?

हिंडनबर्ग के 'अटैक' के बाद अडानी का जबरदस्त कमबैक ! शेयरों में आई तूफानी तेजी

'फिलिस्तीन भी बेहतर है..', अब केंद्र सरकार पर क्यों भड़कीं महबूबा मुफ्ती ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -