वैक्सीन लगवाने के बदले यहाँ मिल रही है फ्री आइसक्रीम

वैक्सीन लगवाने के बदले यहाँ मिल रही है फ्री आइसक्रीम
Share:

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है लेकिन इसी बीच वैक्सीन भी लगाई जा रही है। देखते ही देखते यह महामारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब इसी बीच कई देशों ने वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं इस समय लोगों में वैक्सीन को लेकर डर भी देखा जा रहा है। कई लोग वैक्सीन लगवाने से साफ़ मना कर रहे हैं। कई जगह ऐसी हैं जहाँ लोग टीका लगाने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं। अब इन सभी के बीच रूस में एक गजब का ऑफर निकाला गया है। जी दरअसल यहाँ निकाले गए नए ऑफर में यह कहा गया है कि जो लोग कोरोन वैक्सीन लगाएंगे उन्हें फ्री में आइसक्रीम दिया जाएगा।

जी हाँ, एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑफर में कहा गया है कि जो लोग सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवाएंगे, उन्हें फ्री में एक आइसीक्रीम दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक अब इस ऑफर का असर देखने के लिए मिल रहा है। धीरे-धीरे ही सही लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में टीकाकरण केन्द्र के प्रमुख चिकित्सक नताल्या कुजेंटोवा ने कहा है कि, 'इस ऑफर से पहले लोग टीका लगवावने के लिए नहीं आ रहे थे। लेकिन, अब कुछ संख्या बढ़ी है।'

वैसे कहा यह जा रहा है कि इस ऑफर के बाद भी केवल 35 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे थे। इस बारे में आगे उन्होंने कहा है कि, 'जिस तरह मॉल में हमने प्रत्येक दिन 300 लोगों को वैक्सीन लगाए थे। उस तरह के परिणाम देखने को नहीं मिल रहे हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, 'रूस में ज्यादातर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। यहां का आंकड़ा लंदनत और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से भी काफी पीछे है।'

महाराष्ट्र: बर्ड फ्लू से 1.05 लाख से ज्यादा पक्षियों की मौत, ठप्प हुआ पोल्ट्री बिजनेस

इस मशहूर एक्ट्रेस ने की धनुष की जमकर तारीफ, कहा- 'मैं आपसे मिलकर और आपके साथ...

जून में इस दिन रिलीज होगी फिल्म 83, हुआ बड़ा एलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -