इंटरनेट सेंसेशन बन चुके तैमूर अली खान आए दिन अपने क्यूट लुक के कारण सुर्ख़ियों में बने ही रहते हैं. बुधवार को तैमूर अपनी मां करीना कपूर खान और पापा सैफ अली के खान के साथ डे आउट के लिए गए थे. इस दौरान उनका बेहद ही अलग अंदाज़ देखने को मिल था.तैमूर के ब्लू कलर के कुर्ते ने सभी का ध्यान अपनों ओर खींच लिया था. साथ ही उन्होंने मैचिंग शॉर्ट्स और सैंडल टीमअप किए थे. इस लुक में वो बहुत ही क्यूट लग रहे थे.
हाल ही में तैमूर के इस कुर्ते की कीमत सामने आई है. रिपोर्ट्स की माने तो तैमूर के इस कुर्ते की कीमत $15.99- $27.99 है. यानी तैमूर के इस ब्लू कलर की African Dashiki शर्ट की कीमत 1 हजार से 2 हजार के बीच बताई जा रही है. वैसे छोटे नवाब तैमूर पर ये कुर्ता काफी जच रहा था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तैमूर ने ग्रीन शेड्स भी लगाए थे.
तैमूर की क्यूट फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं और फैंस भी उनकी नई-नई तस्वीरें देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले तैमूर, सैफ के साथ खेलते हुए दिखे थे. पापा के साथ उन्होंने काफी मस्ती की. सैफ ने उन्हें गोदी में भी उठाया था.