मारा गया तहरीक-ए-तालिबान का चीफ मौलाना फजलुल्ला
मारा गया तहरीक-ए-तालिबान का चीफ मौलाना फजलुल्ला
Share:

लाहौर : पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान का प्रमुख मौलाना फजलुल्ला मारा गया है। पाकिस्तान के इस आतंकी संगठन को अफगानिस्तान में हुए ड्रोन हमले में मार गिराया गया है। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान में फजलुल्ला के घर पर ड्रोन से हमला किया गया। 

इसी में उसकी मौत हो गई। लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि फजलुल्ला की मौत को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। अधिकारियों का कहना है कि वो अब तक फजलुल्ला की मौत से जुड़े सबूत ढुंढने में लगे है।

बता दें कि इससे पहले भी कई बार तालिबानी प्रमुख के मारे जाने की खबरें आती रही है, लेकिन हर बार ये खबरें अफवाह बन जाती है। पिछले साल मार्च में भी ऐसी खबरें आई थी कि तिराह घाटी में हुए हमले में जो लोग मारे गए उसमें फजलुल्ला भी था। लेकिन इसके बाद तहरीक-ए-तालिबान ने इसे अफवाह मात्र बताया। उन्होने कहा कि उनका चीफ अभी जिंदा है। ऐसे में जब तक संगठन द्वारा पुष्टि नही की जाती तब तक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -