जब 'तारक मेहता...' के भिड़े की वजह से ट्रोल हो गए थे विराट कोहली, अब दी सफाई
जब 'तारक मेहता...' के भिड़े की वजह से ट्रोल हो गए थे विराट कोहली, अब दी सफाई
Share:

आप जानते ही हैं कि सोशल मीडिया पर कई बार ऐसा होता है जब यूजर्स किसी एक सेलेब्रिटी का नाम दूसरे से मिलता-जुलता होने के चलते उसे ट्रोल कर देते हैं. ऐसे ही एक मामला बीते दिनों भी सामने आया था. जी दरअसल तारक मेहता शो का 2828वां एपिसोड प्रसारित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ट्विटर पर ट्रोल होने लगे और अब इस मामले पर शो में भिड़े भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंद्रवरकर ने सफाई दी है. जी हाँ, शो के एक एपिसोड में भिड़े अपनी बेटी द्वारा पूछी गई एक पहेली का जवाब देते नजर आ रहे हैं और उनकी बेटी भिड़े से पूछती है कि 'हमेशा जीतने वाले को क्या कहते हैं?'

 

जवाब में भिड़े अनुमान लगाते हुए कहता है विराट कोहली, क्योंकि वह हमेशा जीतता है. इस पर उसकी बेटी उसे टोकते हुए कहती है कि 'नहीं पापा अभी 2019 का वर्ल्ड कप कहां जीता वो?' इस पर भिड़े कहता है कि 'अरे हां सेमीफाइनल में ही हार गए थे हम.' इस उसके बाद शो की यह क्लिप कुछ यूजर्स ने कट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद भिड़े पर धोनी फैन होने के आरोप लगने शुरू हो गए. वहीं हाल ही में स्पॉटबॉय से बातचीत में एक्टर मंदार ने कहा, "मैं आप लोगों द्वारा बुलाए जाने से पहले वो कमेंट्स ही पढ़ रहा था. आप लोगों की मदद से मैं बताना चाहता हूं कि मेरी वजह से विराट कोहली को बेवजगह ट्रोल किया जा रहा है. यदि किसी ने ये एपिसोड देखा है तो उसे पता होगा कि मैं वो पहेली सुलझाने की कोशिश कर रहा था कि "जो हमेशा जीतता है और कभी नहीं हारता." इसी के साथ आगे मंदार ने बताया कि ''ये बस एक डायलॉग था जो मुझे मेरे राइटर ने दिया था. वे शो पर ना तो इस बारे में बात कर रहे थे कि कोहली मैच क्यों हारे और कैसे हारे. वह सिर्फ ये कभी न हारने वाले को लेकर बनाई गई पहेली को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे.''

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं हारने वालों में सिकंदर का भी नाम लिया था. मैं पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का फैन हूं किसी खिलाड़ी विशेष का नहीं. हम किसी भी जीत या हार को किसी एक खिलाड़ी के सिर नहीं मढ़ सकते. सभी चीजें पूरी टीम की मेहनत के चलते होती हैं. बल्कि यदि आप मुझसे पूछेंगे तो मुझे मैच हारने में कोई गड़बड़ नजर नहीं आती है, जो भी हो. ये है तो एक खेल ही ना. कुछ लोगों का समूह है जिनके पास जिंदगी में करने के लिए कुछ नहीं है और वो अपना वक्त काटने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय बने रहते हैं. इस दौरान वे कई बार कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जिनके बारे में उन्हें पता भी नहीं होता है कि वे एक समस्या खड़ी कर देंगे."

'कसौटी जिंदगी की 2' में हुई नयी कोमोलिका की एंट्री, सामने आया प्रोमो वीडियो

ब्रेकअप के बाद मेकअप रूम में रोती रहती थी यह एक्ट्रेस, अब करना चाहती है शादी

अमीषा से पहले इन्हे मिला था बिग बॉस 13 के घर की मालकिन बनने का ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -