साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल‘ का तीसरा संस्करण बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की मुख्य भूमिका है। सुनने में आया है कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 3 का एक और गाना जिसके बोल है 'टांग उठा के' आज रिलीज़ हो गया है।
इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नान्डीज़, नर्गिस फाखरी और लिजा हेडन नज़र आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 3 के इस शानदार सॉंग 'टांग उठाके' गाने में जैकलिन, लिजा, नर्गिस काफ़ी बोल्ड और हॉट नज़र आ रही हैं।
यह एक डांस नंबर है जिसपर तीनो कपल खूब डांस और ठुमके लगाते नज़र आ रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' में जैकलीन फर्नाडीस, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन अस्सी के दशक के हिट गाने पर थिरकती नजर आएंगी।
http://hindi.news24online.com/taang-uthake-song-of-housefull-3-release-52/