देश का सम्मान बरकरार रखने के उद्देश्य से आज मैदान में उतरेगी 'टीम इंडिया'

देश का सम्मान बरकरार रखने के उद्देश्य से आज मैदान में उतरेगी 'टीम इंडिया'
Share:

कोलकाता :  भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 8 अक्टूबर को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखरी टी-20 मैच के लिए 6 अक्टूबर को कोलकात्ता पहुंच गईं। तीन मैचों की टी-20 श्रंखला में दक्षिण अफ्रीका टीम 2-0 से बढ़त बनाये हुए है। दक्षिण अफ्रीका टीम ने धर्मशाला में भारत को 7 विकेट से पराजित किया था और फिर दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमों को नेताजी सुभाष अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के साथ होटल पहुंचाया गया। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीम का जमकर मुकाबला होगा, इस टी-20 सीरीज के बीच दोनों टीमों को 5 एकदिवसीय मैचों की श्रंखला खेलनी है। एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। 

टीमें :
भारत :  महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, स्टुअर्ट बिन्नी और एस अरविंद। 
   
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, फरहान बेहार्डियेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, एल्बी मोर्कल, इमरान ताहिर, क्विंटन डिकॉक, एडी लेइ, मर्चेंट डि लांगे, कयारा जोंडो। 


मैच का समय : शाम 7:00 बजे से।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -