स्वाइप घरेलु स्मार्टफोन कंपनी के द्वारा अपने एलिट स्टार स्मार्टफोन के नए स्मार्टफोन मार्किट में पेश किये. कंपनी ने स्वाइप एलीट स्टार (1GB + 8GB) के गोल्ड वारेंट को भारतीय मोबाइल मार्केट में 3,699 रुपये में पेश किया है. वैसे आपको बता दे ग्राहकों के लिए यह सस्ता 4G स्मार्टफोन हो सकता है. इसके अलावा लांच किये गए ज्यादा स्टोरेज वाले वैरिएंट (1GB + 16 GB) को ब्लैक एव सफ़ेद रंग में उपलब्ध करवाया जायेगा.
इसकी कीमत की बात की जाये तो यह 3,999 रुपये होगी. यह स्मार्टफोन मार्शमैलो पर आधारित इंडस ओस चलता है. स्वीप एलीट स्टार में इंडस स्वाइप, इंडस रीडर, इंडस मैसजिंग के साथ एक हाइब्रिड कीबोर्ड होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में ड्यूल सिम दिया हुआ है. 4 इंच के WVGA के अलावा 480 x 800 पिक्सल डिस्प्ले भी दिया हुआ है.
कंपनी के स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कर प्रोसेसर व 1GB रैम दिया हुआ है. जिसे की माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए स्वाइप एलिट स्टार में एक 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा जो LED फ़्लैश के साथ मिलता है वही दूसरी और फ्रंट कैमरा 1.3 मेगा पिक्सल के साथ आता है.
स्मार्टफोन में पावर के लिए 2000mAh की बैटरी दी हुई है. जोकि की रेपिड चार्ज के साथ आपको मिलता है. अन्य फीचर में वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम हैडफ़ोन जैक ब्लूटूथ भी दिया हुआ है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
क्या लेनोवो का यह फिटनेस ट्रैकर एक लाइफ गार्ड है ?
लेनोवो ने लॉच किया अपना फिटनेस ट्रैकर !
फ्लिपकार्ट आपका स्वागत करती है 'बिग 10 सेल' में !
फेसबुक 2017 में 19 हज़ार करोड़ के फायदे और 8 करोड़ नए यूजर के साथ !
Facebook मैसेंजर इंस्टेंट गेम फीचर में यह गेम होगा!