तेज़ी से झूमा शेयर बाज़ार
तेज़ी से झूमा शेयर बाज़ार
Share:

नई दिल्ली : आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेज़ी के माहौल से बाजार झूम उठा.वैश्विक संकेतों, बैंक शेयरों में तेजी और आरआईएल के बेहतर नतीजों की उम्मीद में बाजार में शानदार तेजी रही.रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने नई ऊंचाई पर पहुंच गया.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिखी.

आपको बता दें कि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.79 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. उधर ,बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में भी तेज़ी नजर आई . शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1005 के स्तर पर पहुंचा.जबकि आईटी शेयरों में गिरावट रही .अंतर राष्ट्रीय बाजारों में यूएस और यूरोप मार्केट भी तेजी के साथ बंद हुए. रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी रहा.शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 66.83 के भाव पर खुला.

 

उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 256.10 अंक अर्थात 0.74 फीसदी बढ़कर 34,969.70 पर और निफ्टी 74.50 अंक यानी 0.70 फीसदी बढ़कर 10,692.3 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी रही . बीएसई 256 अंकों की तेज़ी के साथ 34,969.70 के स्तर पर और एनएसई74 अंकों की तेज़ी के साथ 10,692 के स्तर पर बंद हुआ .

यह भी देखें

सेंसेक्स में उछाल

ऋण घोटाले में आईडीबीआई बैंक के 15 अधिकारी घिरे

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -