इन ख़ास बातों में बंधा है चंद्रशेखर आजाद का जीवन, आज भी हैं अमर
इन ख़ास बातों में बंधा है चंद्रशेखर आजाद का जीवन, आज भी हैं अमर
Share:

आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चंद्र शेखर आजाद का आज जन्मदिन हैं. आज ही के दिन उनका जन्म हुआ था और उन्होंने आजादी पाने के लिए हर हद तक जाना ठान लिया था. अपने संघर्ष के कारण चंद्रशेखर आजाद आज अमर हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बारे में कुछ ख़ास बातें.

1. आप सभी को बता दें कि गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को अचानक बंद कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गए.

2. आप जानते ही होंगे कि चंद्रशेखर सिर्फ 14 साल की उम्र में 1921 में गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए थे और तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जब जज ने उनसे उनके पिता नाम पूछा तो जवाब में चंद्रशेखर ने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता और पता जेल बताया. बस यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ गया था.

3. कहा जाता है एक बार इलाहाबाद में पुलिस ने उन्हें घेर लिया और गोलियां दागनी शुरू कर दी और दोनों ओर से गोलीबारी हुई. वहीं चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन में ये कसम खा रखी था कि वो कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे. इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार ली थी.

4. कहा जाता है जिस पार्क में उनका निधन हुआ था आजादी के बाद इलाहाबाद के उस पार्क का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद पार्क और मध्य प्रदेश के जिस गांव में वह रहे थे उसका धिमारपुरा नाम बदलकर आजादपुरा रख दिया गया था.

5. कहते हैं आजाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी इलाके में बीता इस कारण से बचपन में आजाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष बाण चलाए और इस प्रकार उन्होंने निशानेबाजी का ज्ञान बचपन में ही ले लिया था.

एक्ट्रेस ने ब्यूटी क्लिनिक संचालक पर लगाया रेप का आरोप, कहा- 'पिछले 4 साल से...'

फोटोकॉपी करवाने निकली दो बहने, 2 महीने होता रहा रेप और फिर...

पत्नी की बहन से शादी करना चाहता था पति, रोज करता था यह गन्दा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -