शिमला : प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आईजीएमसी शिमला में भर्ती दो और मरीजों ने सोमवार को दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 15 के पार पहुंच गया है। इसके अलावा स्वाइन फ्लू के कई नए मामले सामने आने से सूबे में पीडि़तों की संख्याओं का शतक लग चूका है। आईजीएमसी शिमला में एक कर्मचारी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया है।
ऐसे है अभी प्रदेश में स्थिति
सूत्रों से प्राप्त जानकरी के अनुसार अस्पताल का पूरा स्टाफ अब हड़कंप की स्थिति में है। इस अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ और तीमारदार मास्क पहनकर आ रहे हैं। आईजीएमसी शिमला, टीएमसी टांडा, सीआरआई कसौली में अब तक 300 से ज्यादा मरीजों के टेस्ट किए गए। वही एक मरीज को डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया था। मरीज की तबीयत खराब होने के बाद सोमवार सुबह मरीज की मौत हो गई।
पुरे देश में स्थिति ख़राब
जानकारी के लिए बता दें उधर राजधानी में भी स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है। पिछले कुछ दिन के भीतर ही विभिन्न अस्पतालों में 850 रोगी भर्ती हो चुके हैं। वहीं सफदरजंग, एम्स और आरएमएल अस्पताल में 20 लोग इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं। राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में 45 नए लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं।