लक्ज़री लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर का SVJ वेरिएंट
लक्ज़री लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर का SVJ वेरिएंट
Share:

नई दिल्ली: इटेलियन कार कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अवेंटाडोर एस के बाद इसे और अपग्रेड करने जा रही है. कंपनी लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर का SVJ वेरिएंट उतराने जा रही है. लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर को सबसे पहले 2011 में उतारा गया था. उसके बाद अब तक इसके कई अपडेट्स और वेरिएंट्स देखने को मिले. कार के मैकेनिकल अपग्रेड के अलावा इसमें ज्यादा आक्रामक एग्जॉस्ट सिस्टम लगाया जाएगा. कुछ दिनों पहले SVJ को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसमें इसके फ्रंट बंपर नजर आए. इसके अलावा कार के रियर में बड़े डिफ्यूजर और एक्टिव रियर विंग्स का इस्तेमाल किया गया है. लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर SVJ के लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इसे दुनिया के सामने पेश कर सकती है. कंपनी इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रख सकती है.


फीचर्स की बात करें तो-
-लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर SVJ में स्टैंडर्ड कार के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन दिया जाएगा.
-कंपनी इसमें 6.5 लीटर वी12 देगी जो 770bhp की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करेगा
-लेम्बोर्गिनी अवेंटाडोर 'SVJ' का मुकाबला हालही में लॉन्च हुई फरारी की नई वी12 पावर्ड जीटी 812 सुपरफास्ट से होगा
-फरारी 812 सुपरफास्ट F12 बर्लिनेटा को रिप्लेस करेगी और भारत में फरारी के ग्राहकों के बीच यह काफी पॉपुलर कार है
-कंपनी ने इसकी कीमत 5.20 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी है. फरारी 812 सुपरफास्ट में 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन लगाया गया है
-यह इंजन 789bhp की पावर और 718Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है जो कि रियर व्हील्स पर पावर सप्लाई करता है
-इस कार को 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकंड़ का वक्त लगता है.

टोयोटा का आकर्षक ऑफर

बीएमडब्ल्यू की मिनी की टेस्टिंग बर्फीली वादियों में

हीरो कंपनी ने लॉन्च की नई पैशन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -