सुजुकी लॉन्च की 2019 V-Strom 650XT, यह है इसके शानदार फीचर्स
सुजुकी लॉन्च की 2019 V-Strom 650XT, यह है इसके शानदार फीचर्स
Share:

देश की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी 2019 V-Strom 650XT को ABS वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये रखी है। 2019 Suzuki V-Strom 650XT ABS की ग्राफिक्स को अपग्रेड किया गया है।  

अभी पूरा नहीं होगा Self-Driving car का सपना, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

यह है इसकी खासियत 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें हजार्ड लाइट्स और साइड रिफेल्क्टर जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। 2019 V-Strom 650XT में नए फीचर्स को शामिल करने के बाद भी इसकी कीमत में बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही इसमें पावर के लिए 645cc V-Twin मोटर दिया गया है, जो 70 bhp की मैक्सिमम पावर और 68 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें तीन मोड ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 2 मोड और 1 ऑफ मोड शामिल है।

इन तमाम खूबियों के साथ मार्च में दस्तक देगी KTM Duke 790, जानिए इसके बारे में....

यह है इसकी फ्यूल क्षमता

जानकारी के लिए बता दें इसी के साथ इसमें ड्यूल-चैनल ABS फीचर दिया गया है। The 2019 Suzuki V-Strom 650XT को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इनमें चैम्पियन येलो और पर्ल ग्लेसियर व्हाइट शामिल है। ABS में 19-इंच फ्रंट व्हील दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 17-इंच स्पोक्ड व्हील दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 43 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क दिया गया है। वहीं, रियर में 150 मिलीमीटर का मोनोशॉक। इसका वजन 216 किलोग्राम है। इसकी फ्यूल क्षमता 20 लीटर की है। 

शानदार अंदाज में स्पॉट हुई अप्रीलिया STX 150, भारत में कब देगी दस्तक ?

लो आ गया बिना पेट्रोल के चलने वाला स्कूटर, 1 चार्ज और 180 KM पार

हौंडा की इस धाँसू बाइक की बुकिंग शुरू, फरवरी में इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -