Suzuki Gixxer 250 से Gixxer155 कितनी दमदार, आइए जानते है
Suzuki Gixxer 250 से Gixxer155 कितनी दमदार, आइए जानते है
Share:

भारत में 2019 GIXXER 250 लॉन्च हो गई है. इसका डिजाइन लेटेस्ट यूरोपियन मॉडल से लिया गया है. इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्पोर्टी ड्यूल मफलर और ब्रश्ड फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. नई मोटरसाइकिल में आपको नई डिजाइन वाला डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है. वहीं, कंपनी ने हाल ही में 2019 Suzuki Gixxer 155/ Gixxer 150 को लॉन्च किया था, जिसकी डिजाइन को रीबिल्ड किया गया है. इसका लुक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा एग्रेसिव हो गया है. इसमें LED हेडलैंप का नया यूनिट दिया गया है. इसमें नया व्हाइट बैकलिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. जानते हैं इन बाइक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में. आइए जानते है किसमें है कितना दम 

भारत में इन पावरफुल बाइक ने ग्राहकों का ध्यान ​खीचा, जानिए अन्य खासियत

कंपनी ने इस बाइक 2019 Suzuki Gixxer 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 159,800 रुपये तय की है. 2019 Suzuki Gixxer 250 (Naked) में पावर के लिए 249सीसी, सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन SOHC इंजन दिया गया है। इसका नया इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 मिलीमीटर, चौड़ाई 805 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1340 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है. 2019 Suzuki Gixxer 250 में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैंप्ड सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है. 2019 Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है.

Pulsar 125 Neon में होंगे कई शानदार फीचर, कीमत है बहुत कम

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि 2019 Suzuki Gixxer 155 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 100,212 रुपये है. पुराने मॉडल के मुकाबले यह 12,000 रुपये ज्यादा महंगी है.2019 Suzuki Gixxer 155 में पावर के लिए 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.2019 Suzuki Gixxer 150 की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 800 मिलीमीटर और ऊंचाई 1035 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1335 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है. इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।2019 Suzuki Gixxer 155 में मौजूदा टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है.2019 Suzuki Gixxer 155 के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया गया है.

Honda CB Shine बाइक को इस जगह से खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

इस स्थान पर अपनी पंसदीदा रॉयल एनफील्ड को खरीदे आधी कीमत पर

इस महीने इन पावरफुल मोटरसाइकिल ने भारत में दी दस्तक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -