सुजैन खान ने रितिक रोशन से दिसंबर 2013 मे तलाक ले लिया था। तलाक के पीछे का कारण अर्जुन रामपाल को बताया गया । कुछ दिनो पहले ही दोनों को कॉफी शॉप मे साथ देख जाने की खबर आई थी। खबर तो ये भी थी की, बहुत जल्द सुजैन खान और अर्जुन रामपाल शादी करने वाले है। लेकिन अब इनकी शादी को लेकर काफी अटकलें लगाए जा रही है।
इन खबरों के चलते, अब सुजैन खान ने चुप्पी तोड़ी और कहा की – मीडिया द्वारा फेलाई जा रही ऐसी अफवाहों से दुख होता है। इसमे भावनाएं और परिवार दोनों जुड़े होते है। उन्होने कहा शादी और कॉफी शॉप मे मिलने की खबरे झूठी है और अगर इन खबरों को सच बताकर छापा जा रहा है, तो मीडिया बहुत गेरजिम्मेदार है। इन झूठी खबरों ने मुझे एहसास दिलाया की, बॉलीवुड की झूठी अफवाहें बेची जाती है।
सुजैन खान ने कहा, मे एक सिंगल वर्किंग मदर हूँ और जिस तरह जी रही हूँ उस पर मुझे गर्व है। सुजैन खान पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर है।