ग्रामीणों से मांग रहे थे BSF की जानकारी, दो संदिग्ध गिरफ्तार
ग्रामीणों से मांग रहे थे BSF की जानकारी, दो संदिग्ध गिरफ्तार
Share:

बीकानेर : भारत की सीमाओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तो दूसरी ओर भारत में भी संदिग्धों को लेकर निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच राजस्थान के बीकानेर में पुलिस द्वारा संदिग्धों को पकड़ लिया गया है। संदिग्ध खाजूवाला गांव से पकड़े गए हैं। दरअसल ये आरोपी सीमा सुरक्षा बल को लेकर लोगों से जानकारी मांग रहे थे। इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों ने ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर बीएसएफ के बारे में जानकारी हासिल करने की बात कही थी। अब इनकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ और संदिग्धों को बाॅर्डर एरिया के पास पकड़ा गया था। ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईए के लिए कार्य कर रहे थे।

इनके पास से पाकिस्तान में निर्मित एक मोबाईल फोन, पाकिस्तानी सिम आदि बरामद हुई थी। दरअसल गुजरात में रहने वाले इन संदिग्धों के घरों की तलाशी एटीएस ने ली तो उनके पास पाकिस्तानी सामान मिला। जिस पर इन्हें पकड़कर जांच की गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -