नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दावा किया है कि उन्होंने कभी भी ललित मोदी के ट्रेवल डॉक्युमेंट के लिए गुजारिश नहीं की थी.और मैं ये बात बार-बार बता रही हूँ.ये बात सुषमा स्वराज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कही है.
गौरतलब है कि पत्रकार और लेखक मिनहाज मर्चेंट ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि राहुल गांधी कहते हैं कि सुषमा स्वराज का ब्रिटिश सरकार को ललित मोदी के ट्रेवल डॉक्युमेंट के बारे में फैसला करने देना एक आपराधिक काम है.जिस के जवाब में विदेश मंत्री का ये ट्वीट आया है.
क्या है ट्रेवल डॉक्युमेंट मामला - एक ब्रिटिस अखबार ने दावा किया था कि जुलाई 2014 में ललित मोदी ने पत्नी की कैंसर सर्जरी से पहले सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी क्योंकि ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिल रही थी. तब सुषमा ने ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज से बात की.