नई दिल्ली : देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी इस दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. पूर्व विदेश सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए 96 साल के धर्मपाल गुलाटी दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे. जहां सुषमा का शव देखते ही वह अपने आंसू नहीं रोक सके और जमीन पर बैठकर वे फूट-फूट कर रोने लगे. इसके साथ ही मौजूद लोगों द्वारा धर्मपाल गुलाटी को ढाढस बंधाया गया था.
आपको जानकारी के लिए बता दें, मंगलवार देर रात सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था. वहीं इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि रात करीब 11 बजे के आस-पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया.
देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया और आज उनकी पार्थिव देह पहले उनके घर जबकि इसके बाद भाजपा मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखीं थी. जहां खास के साथ ही आम लोगों ने भी सुषमा के अंतिम दर्शन किए.
Delhi: Mahashay Dharampal Gulati, the owner of MDH spice company, gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/7uqkS3jPxy
— ANI (@ANI) August 7, 2019
उन्नाव केस में CBI का बयान अहंम, जांच में यह बातें हुई स्पष्ट
सुषमा के निधन पर भावुक हुए CM कमलनाथ, कहा- 'हम दोनों में भाई-बहन का रिश्ता था'
मौसम विभाग पर इस किसान ने दर्ज कराया केस, जानिए क्या है ख़ास वजह ?