आज 3 बजे दोपहर में राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का होगा अंतिम संस्कार

आज 3 बजे दोपहर में राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का होगा अंतिम संस्कार
Share:

नई दिल्लीः पू्र्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का कल रात निधन हो गया । कल रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। 11 बजकर 18 मिनट पर एम्स की ने उनके निधन की पुष्टि की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी उनका कुशलक्षेम पुछने एम्स पहुंचे थो। आज दोपहर 3 बजे लोधी रोड शवदाह गृह में सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर सियासत के बड़े चेहरों ने दुःख प्रकट किया।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्रीमती स्वराज के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर व्यथित और शब्दों से परे। एक प्रभावी सांसद, एक प्रभावी संचालक और एक उत्कृष्ट मानवीय नेता के रूप में वह हमेशा याद की जायेंगी। वह कठिन परिश्रम की एक कहानी थी। मेरी गहरी संवेदना और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। ’’

बांग्लादेश पीएम शेख हसीना - बांग्लादेश ने एक अच्छे दोस्त खो दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक सन्देश में कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी एवं कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी। देश हित एवं लोक-कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा। अचानक उनके निधन की खबर मिलने से पूरा देश शोकाकुल है और व्यक्तिगत तौर पर वह खुद भी काफी मर्माहत हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया।

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर - श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन की सूचना से गहरा सदमा लगा। पूरा देश शोकाकुल है, विदेश मंत्रालय और भी ज्यादा ।

गुलाम नबी आज़ाद - हम चौंक गए। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देगी। मैं उसे 1977 से जानता था जब मैं युवा कांग्रेस में था, हम पिछले 42 वर्षों से एक दूसरे को जानते थे। हमने कभी एक-दूसरे को नाम से नहीं पुकारा। वह मुझे भाई कहती थी और मैं उसे बहन कहता था।

ममता बनर्जी ने स्वराज को एक उत्कृष्ट राजनीतिज्ञ, एक अच्छा इंसान बताया और कहा कि उनके साथ उन्होंने ‘‘संसद में कई अच्छे पल बिताए।’’

धारा 370 पर फैसले से बौखलाया पाक, भारत को दी युद्ध की गीदड़भभकी

धारा 370: फ़ारूक़ अब्दुल्ला की खुली चेतावनी, कहा- गृह मंत्री ने बोला झूठ, बिल के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

सुप्रिया सुले को अमित शाह का जवाब, कहा- फ़ारूक़ अब्दुल्ला को गिरफ्तार नहीं किया गया, वे अपनी मर्जी से....

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -