सुषमा ने कहा ललित की नहीं की मदद
सुषमा ने कहा ललित की नहीं की मदद
Share:

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की कोई मदद नहीं की। उन्होंने तो पिछले 17 सालों से कैंसर से पीडि़त उनकी पत्नी की मदद की। उन्होंने तो केवल ब्रिटिश सरकार से अनुरोध किया था कोई सिफारिश नहीं की। अनुरोध और सिफारिश शब्द में अंतर है। यदि यह गुनाह है तो इसे मैं स्वीकार करती हूं। दरअसल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संसद के सदन लोकसभा में कार्रवाई के दौरान अपना पक्ष रखा। जिसमें उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि ललित मोदी की मदद करने की बात गलत है।

उन्होंने कहा कि वीज़ा मामले में ललित मोदी की कोई मदद नहीं की। यदि कोई कैंसर से पीडि़त हो और उसे इलाज की जरूरत हो तो क्या उसकी मदद नहीं की जानी चाहिए। बस वही मैंने किया। यदि मेरी जगह कोई भी होता या सोनिया गांधी होती तो क्या किया जाता। यह मानवीय संवेदना का मामला है। यह उस महिला की मदद है जो किसी अपराध में लिप्त नहीं है जो जीवनघातक बीमारी से लड़ रही है और उसका इलाज खतरों से भरा है। उसे भावनात्मक संबल देने के लिए भी यह आवश्यक है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -