सऊदी अरब में फसे बेरोजगार भारतीयों से सुषमा ने की अपील
सऊदी अरब में फसे बेरोजगार भारतीयों से सुषमा ने की अपील
Share:

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नें सऊदी अरब में नौकरी गंवाने वाले भारतीय कामगारों से अपील की कि यदि उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान न हुआ हो तो वे इससे जुड़े दावे को लेकर अपने नियोक्ताओं के यहां वाद दायर करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी से जल्दी घर जाने की अपील भी की। उन्होंने पीड़ितों को लेकर ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को सरकार निशुल्क ले जाएगी।

उनका कहना था कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इन लोगों की परेशानी सुलझाने के लिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन श्रमिकों को कंपनियां बंद होने के कारण निकाल दिया गया है उन्हें यह सलाह है कि वे अपने-अपने क्लेम को दर्ज करवा कर भारत लौटें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सउदी अरब की सरकार बंद कंपनियों के साथ यदि मामले का हल करेगी तो बकाऐ की परेशानी हल हो जाएगी। उनका कहना था कि दावों के निपटारे में समय जरूर लग सकता है। ऐसे में अनिश्चितकाल तक सउदी अरब में इंतजार करने का कोई अर्थ नहीं है।

भारत सरकार ने विदेश में रह रहे भारतीयों को दिया यह तोहफा

सुषमा बनीं सोश्यल मीडिया की सुपर माॅम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -