बिहार विधानसभा की तैयारियां तेज़, राज्य में इस नेता के हाथ में होगी 'आप' की कमान
बिहार विधानसभा की तैयारियां तेज़, राज्य में इस नेता के हाथ में होगी 'आप' की कमान
Share:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इसी को देखते हुए गुरुवार को पार्टी ने बिहार प्रदेश इकाई के लिए नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता सुशील सिंह को बिहार प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले प्रशांत किशोर और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बातचीत के कयास भी लगते रहे हैं.

सुशील सिंह आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में शामिल हैं. वह प्रारंभिक दौर में अन्ना आंदोलन और फिर अरविंद केजरीवाल के आंदोलन और पार्टी के गठन में भी साथ रहे हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुशील सिंह को बिहार का अध्यक्ष नित्ययुक्त किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'शुरुआती दौर के आंदोलन से सियासी सफर तक के जुझारू साथी और प्रिय अनुज सुशील सिंह को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई.'

सुशील सिंह का बिहार अध्यक्ष के रूप में चयन का फैसला दिल्ली के सीएम व पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई आप की पीएसी मीटिंग में लिया गया. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पीएसी की मीटिंग में बिहार को लेकर हुए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि, 'आंदोलन के दिनों से संगठन के प्रति दिन-रात समर्पित भाई सुशील सिंह जी को पार्टी की पीएसी द्वारा बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.'

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी में आयी तेजी

शाहीन बाग़ पर कोई भी आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, कहा- अभी माहौल ठीक नहीं

सीएए के विरोध में अलीगढ़ में हुई हिंसा, धार्मिक स्थल के पास किया जमकर पथराव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -