सुशांत की मौत के 4 महीने पहले भी परिवारवालों ने की थी इस बारे में शिकायत
सुशांत की मौत के 4 महीने पहले भी परिवारवालों ने की थी इस बारे में शिकायत
Share:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में उनकी प्रेमिका पर आरोप लगने के बाद पूरा केस ही बदल चुका है. इस समय पूरे मामले ने पलटी खा ली है और सभी का ध्यान अब रिया के ऊपर लग गया है. जी दरअसल सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पटना में एफआईआर दर्ज की है. आप जानते ही होंगे इस एफआईआर के बाद से ही बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अपनी कमर कस ली है. अब बिहार पुलिस लगातार और तेजी से जांच कर रही है. बिहार पुलिस के 4 काबिल ऑफिसर्स मुंबई आ चुके हैं और जांच शुरू कर दी है.

वहीं यह सब देखने के बाद रिया ने इस मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने के बारे में याचिका दायर कर दी है. रिया की याचिका के बारे में जानने के बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि 'मुंबई पुलिस में कोई व्यक्ति रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा है.' जी दरअसल विकास सिंह ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'अगर वह (रिया) अदालत में चली गई है, तो उसे सीबीआई जांच की याचिका दायर करनी चाहिए थी. एफआईआर पटना में दर्ज की गई है, अब उसने (रिया) सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मुंबई में रहने और जांच को ट्रांसफर करने की मांग की है. इससे ज्यादा क्या प्रूफ चाहिए कि मुंबई पुलिस में कोई उसकी मदद कर रहा है.'

इसके अलावा एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उनके वकील ने बीते दिनों भी मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उस दौरान उन्होंने बताया था कि 'सुशांत के परिवार ने बाद में अभिनेता के दुखद निधन से चार महीने पहले फरवरी में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया था कि सुशांत एक बुरी कंपनी में है और उन्हें डर है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है. परिवार ने मुंबई पुलिस से अभिनेता पर नजर रखने का आग्रह किया था.'

रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म यारा, जानिए कैसा है रीव्यू

रिया ने हायर किया सबसे महंगा वकील, केआरके बोले- 'सलमान खान के...'

कोरोना काल में मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद, तमिल से लेकर बॉलीवुड तक कमाई पहचान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -