बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सभी को हैरान किया है. वहीं उनका यूं अचानक दुनिया से चले जाना कई लोगों को खला है लेकिन सबसे ज्यादा दुःखी है उनके पिता. वैसे सुशांत के निधन के बाद से नेपोटिज्म और डिसक्रिमिनेशन को लेकर व्यापक बहस छिड़ी हुई है, वहीं इस समय उस पिता के लिए शायद ही इसका कोई मतलब हो जिसका बेटा अब दुनिया में नहीं रहा. जी हाँ, सुशांत के पिता के लिए उनका चले जाना एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है.
This pic is heartbreaking #justiceforSushantforum pic.twitter.com/5jdpjSS0dX
— (@S1rajput4) June 24, 2020
इस समय सुशांत के पिता की जो हालत है वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है. सुशांत के जाने के बाद उनके फैन्स अब उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने चहेते सितारे को याद कर रहे हैं. अब इसी दौरान एक तस्वीर वायरल हो रही है जो सुशांत के पिता की है. यह तस्वीर दिल को बहुत तकलीफ देती है जो आप देख सकते हैं. जी दरअसल ये तस्वीर सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह की है जो एक कुर्सी पर मास्क लगाए मायूस से बैठे नजर आ रहे हैं.
वहीं इस तस्वीर में उनके पीछे रखी है उनके दिवंगत बेटे सुशांत की मुस्कुराती तस्वीर जिस पर माला चढ़ी हुई है. आपको पता हो ये फोटो सुशांत के प्रार्थना सभा की है. वहीं सुशांत के फैन्स इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और एक पिता की स्थिति को बता रहे हैं. वैसे अगर सुशांत के करियर के बारे में बात की जाए तो वह जल्द फिल्म दिल बेचारा में दिखने वाले हैं जो उनकी आखिरी फिल्म है.
अब नेपोटिज्म पर सामने आईं सेलीना जेटली, कहा- 'लोगों ने मुझे मैनेक्विन की नजर से देखा...'
अब जमकर ट्रोल हो रहें हैं अर्जुन कपूर, इस फिल्म में सुशांत को किया था रिप्लेस
सामने आई सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुआ चौकाने वाला खुलासा