योग दिवस पर जरूरी नहीं होगा सूर्य नमस्कार और ऊॅं का उच्चारण करना
योग दिवस पर जरूरी नहीं होगा सूर्य नमस्कार और ऊॅं का उच्चारण करना
Share:

नई दिल्ली : 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार और ऊॅं शब्द का उच्चारण बाध्य नहीं किया गया है। दरअसल योग करने वाले अपने साथ ऊॅं शब्द का उच्चारण नियम में बंधकर नहीं कर पाऐंगे। इस मामले में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने जानकारी देते हुए कहा कि योग ऊॅं के उच्चारण के बगैर अधूरा है लेकिन इस मामले में किसी तरह के नियम लागू नहीं किए गए हें कि योग करने के दौरान ऊॅं का उच्चारण आवश्यक ही होगा। दरअसल योग दिवस पर आयुष मंत्रालय को आयोजन की नोडल एजेंसी बना दिया गया है।

इस मामले में केंद्रगीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने यह कहा कि योग को लेकर पहले सूर्य नमस्कार और आसन को शामिल नहीं किया गया था। यह बेहद कठिन कार्य है कि 45 मिनट में यह सब पूरा हो। ऐसे में  इस आयोजन में सूर्य नमस्कार को सम्मिलित नहीं किया।

योग दिवस के अवसर पर सूर्य नमस्कार किए जाने को लेकर काफी विवाद हो रहा था। इस दौरान मुस्लिम संगठन द्वारा इसका विरोध भी किया गया। इस बार भी प्रारंभ में कुछ परेशानियां आ रही थीं मगर अब इसे लोचशील करते हुए यह तय किया गया कि ऊॅं का उच्चारण करना अब बाध्य नहीं होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -