रेसिंग प्वाइंट छोड़ेगा ये चैम्पियन
रेसिंग प्वाइंट छोड़ेगा ये चैम्पियन
Share:

इस सत्र के पश्चात् फॉर्मूला वन ड्राइवर सर्जियो पेरेज रेसिंग प्वाइंट टीम छोड़ देंगे, जिसे पहले फाॅर्स इंडिया के नाम से जाना जाता था. इस प्रकार से सेबेस्टियन वेटेल के लिए उनकी जगह लेने का मार्ग भी साफ हो जाएगा. बुधवार को पेरेज ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में यह सुचना दी, तथा फोर्स इंडिया के फॉर्मर मालिक विजय माल्या का भी धन्यवाद किया.

साथ ही उन्होंने कहा, 'सात वर्ष तक एक साथ रहने के पश्चात् इस टीम के साथ मेरा रिलेशन इस सत्र के पश्चात् खत्म हो जाएगा. मुझे विजय माल्या ने जो मौका दिया, मैं हमेशा उसका आभारी रहूंगा. उन्होंने 2014 में मुझ पर विश्वास व्यक्त किया, तथा मुझे फोर्स इंडिया के साथ अपना एफवन करियर बनाए रखने की मंजूरी दी.'

वेटेल पूर्व में ही रेसिंग प्वाइंट से जुड़ने की रणनीति बना चुके हैं, जिससे आगामी सत्र से एस्टन मार्टिन के नाम से जाना जाएगा. पेरेज के जाने से चार बार के एफवन विजेता वेटेल के लिए टीम से जुड़ना सरल हो जाएगा. वेटेल इस सत्र के अंत में फेरारी छोड़ देंगे, किन्तु उन्होंने अभी नई टीम से करार नहीं किया है. इसी के साथ प्लेयर ने आभार व्यक्त करते हुए अपनी राय रखी है.

रोनाल्डो ने अपने नाम दर्ज की एक और सफलता, बने दुनिया के दूसरे 100 इंटरनेशनल गोल करने वाले फुटबॉलर

ओलंपिक चैंपियन कास्टर सेमेन्या हारी केस, टेस्टोस्टेरोन स्तर को लेकर दर्ज की गई याचिका हुई नामंजूर

पहली बार जेनिफर ब्रैडी सेमीफाइनल में पहुंची, ये जोड़ी हुई टूर्नामेंट से बाहर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -