कोरोना मामलों में फिर आया उछाल, 24 घंटों में सामने आया भयावह आँकड़ा
कोरोना मामलों में फिर आया उछाल, 24 घंटों में सामने आया भयावह आँकड़ा
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने दुनियाभर में भारी हड़कंप मचा रखा है इस बीच भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.85 लाख मामले सामने आए. हैयान कर देने वाली बात ये है कि मंगलवार के मुकाबले में लगभग 30 हजार नए मामले मिले. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 मामले सामने आए थे. वही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,99,073 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 93.23% हो गया. हालांकि, देश में सक्रीय मामले अभी भी 22,23,018 हैं. वहीं, डेली सकारात्मकता दर 16.16%, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.33% है. 

वही दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 6028 नए केस सामने आए हैं तथा 31 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. संक्रमण दर भी 10.55% फीसदी पर पहुंच चुका है. मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि जल्द ही दिल्ली को प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया जाएगा. 

वही महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33,914 नए मामले आए. 30,500 लोग ठीक हुए. जबकि 86 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई. वही बिहार में कोरोना के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन हजारों के आँकड़े में मरीज मिल रहे हैं। बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,362 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि मामले बीते दिन के मुकाबले 500 ज्यादा आए हैं। वहीं अब बिहार में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8,15,705 हो गया है। 

गणतंत्र दिवस परेड 2022: कल प्रदर्शित होगी भारत की सैन्य शक्ति

टेस्ट कप्तान के रूप में शेन वॉर्न को नहीं पसंद ऋषभ पंत, बताया कौन होना चाहिए कैप्टन

जम्मू कश्मीर में नहीं थम रहे आतंकी हमले, अब श्रीनगर में दहशतगर्दों ने फेंका ग्रेनेड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -