गंभीर की KKR को हराने के बाद क्या बोले रैना ?
गंभीर की KKR को हराने के बाद क्या बोले रैना ?
Share:

कोलकाता: प्रवीण कुमार की घातक गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के अर्धशतक की बदौलत सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस ने आईपीएलमैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट के टॉप पर जगह बनाई है. केकेआर को हराने के बाद गुजरात के कैप्टन सुरेश रैना ने कहा कि हमारा मुकाबला एक मजबूत टीम के साथ था लेकिन इस जीत का श्रेय सारा गेंदबाजों को जाता है.

उन्होंने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पहले 6 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और प्रवीण कुमार ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने शाकिब और युसुफ पठान के बीच हुई पार्टनरशिप को लेकर कहा कि एक समय हमने 3 विकेट जल्दी हासिल किए लेकिन शाकिब और युसुफ ने अच्छी बल्लेबाजी की.

उन्होंने कहा कि हालांकि हमारे गेंदबाजों ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी हमने ज्यादा रन नहीं बनने दिए. उन्होंने ब्रावो की तारीफ करते हुए कहा कि वे दुनिया के शानदार गेंदबाजों में हैं और वे टी-20 फार्मेट के बेहतरीन खिलाडी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -