स्ट्रोक के कारण पैरेलिसिस अटैक का शिकार हुई थी बधाई हो की यह एक्ट्रेस
स्ट्रोक के कारण पैरेलिसिस अटैक का शिकार हुई थी बधाई हो की यह एक्ट्रेस
Share:

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म बधाई हो में दादी के किरदार के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी बीमारी से जूझ रही हैं. आप सभी ने सुरेखा सीकरी को टीवी शो बालिका वधु में भी देखा होगा. वहीं इस शो में उनके साथ नजर आए जगिया का किरदार निभाने वाले शंशाक व्यास ने उनकी कुछ फोटोज शेयर की है और आप देख सकते हैं इसमें वह काफी कमजोर नजर आ रही हैं. जी दरअसल हाल ही में सुरेखा सिकरी ने बताया कि उन्हें पिछले साल स्ट्रोक के कारण पैरेलिसिस अटैक आया था और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुरेखा सीकरी ने कहा- ''मुझे पिछले साल नवंबर में ब्रेन स्ट्रोक आया था. मैं शूटिंग करते वक्त गिर गई. इसके बाद से ही मेरी बॉडी रिकवर हो रही है. मेरी मेडिकल कंडिशन में लगातार सुधार आ रहा है.''

वहीं उस दौरान सुरेखा ने आगे कहा- ''बधाई हो अक्टूबर में रिलीज हुई थी और इसके एक महीने बाद मुझे ये स्ट्रोक आया था. इसके कारण मुझे हल्का सा पैरेलिसिस अटैक भी आया. मैं ज्यादा कुछ खा नहीं पा रही थी. इसके कारण मेरा वजन काफी घट गया था. मेरा परिवार मेरी देखभाल कर रहा है.'' आप सभी को बता दें कि इसी के साथ उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया है और कहा- ''मैंने जोया अख्तर के साथ एक शॉर्ट फिल्म साइन की है. ये एक काफी एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है, जिसकी शूटिंग मैं जल्द ही शुरू कर दूंगी.''

वहीं आगे उन्होंने बधाई हो के सीक्वल पर भी बात की है और कहा- ''सीक्वल के बारे में आपको राइटर्स और डायरेक्टर अमित शर्मा से बात करनी होगी. अगर आप मुझसे बात करें तो फिल्म की कहानी में कई संभावनाएं हैं. इससे इसका सीक्वल बन सकता है. अगर ऐसा हुआ तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनूंगी. बधाई हो एक विशेष फिल्म है और जिसने भी फिल्म को सफल बनाने के लिए काम किया है वह आज बधाई का पात्र हैं. मैं फिल्म की टीम के लिए शुक्रगुजार हूं, खासकर डायरेक्टर जिन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया.''

इस फिल्म में आयुष्मान को बनना पड़ा है लड़की, बताया- किन मुश्किलों का करना पड़ा सामना

सलमान संग रोमांस करेंगी महश मांजरेकर की बेटी, लेकिन पिता ने लगा दी यह पाबंदी

तो हिट हो जाएगी आयुष्मान की ड्रीम गर्ल, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -