लोकसभा चुनाव: सूरत के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उतारी यूनिफार्म, पहनी 'मैं भी चौकीदार' वाली टी शर्ट
लोकसभा चुनाव: सूरत के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उतारी यूनिफार्म, पहनी 'मैं भी चौकीदार' वाली टी शर्ट
Share:

सूरत: पीएम नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 'मैं भी चौकीदार' का नया नारा दे दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के इस नए नारे को देश भर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने हाथों हाथ लिया है, दूसरी ओर जनता भी पीएम मोदी के इस नारे से काफी उत्साहित दिखाई दे रही है. सूरत में 'मैं भी चौकीदार' के स्लोगन वाली टीशर्ट बनाया गया है, जिसे यहां के युवा बेहद पसंद कर रहे हैं , साथ ही बड़े शान से पहन रहे हैं. 

परिकर के निधन के बाद, अब गोवा सीएम पद के लिए शुरू हुई खींच तान

यहां युवा इस टी-शर्ट के माध्यम से पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन दिखा रहे हैं. युवाओं के साथ ही इस टी-शर्ट को सिक्योरिटी गार्ड्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. गुजरात के सूरत शहर विभिन्न स्थानों पर सिक्योरिटी गार्ड आज अपनी यूनिफार्म छोड़कर टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. सूरत के सिक्योरिटी गार्ड अब टी-शर्ट पहनकर चौकीदार बन चुके हैं. इन सेक्योरिटी गार्ड्स ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसमें 'मैं भी चौकीदार' का नारा लिखा हुआ है.

एयर स्ट्राइक पर भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा थोड़ी देर और रुकते तो लाहौर में भी तिरंगा होता

सूरत के चौकीदार इस टी-शर्ट को पहनकर पीएम मोदी के समर्थन में उतर आए हैं, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी निरन्तर अपने भाषणों में 'चौकीदार चोर है' बोलकर अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते रहे हैं. ऐसे में सूरत के ये चौकीदार भी पीएम मोदी के समर्थन में आ गए हैं और 'मैं भी चौकीदार' का नारा लिख कर पीएम मोदी के प्रति समर्थन दर्शा रहे हैं. इन सेक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि 'राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहकर ना केवल पीएम मोदी का बल्कि उनका भी अपमान किया है.' 

खबरें और भी:-

ऑस्ट्रेलिया: कार लेकर मस्जिद के गेट में जा घुसा शख्स, नमाज़ियों को कहे अभद्र शब्द

लोकसभा चुनाव: 7 सीटों के प्रस्ताव पर गुस्साईं मायावती, कांग्रेस को जमकर घेरा

भाजपा कार्यालय लाया गया सीएम पर्रिकर का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी भी पहुंचेंगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -