चिन्मयानंद मामला: सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को आदेश, फरियादी छात्रा को अदालत में पेश करें

चिन्मयानंद मामला: सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को आदेश, फरियादी छात्रा को अदालत में पेश करें
Share:

नई दिल्ली: भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि छात्रा को राजस्थान के जयपुर से अपने दोस्त के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया है और उसे शाहजहांपुर लाया जा रहा है. छात्रा के बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने उससे मिलने की मंशा जाहिर की है. अदालत ने पूछा- 'लड़की अभी कहां है?' 

शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार सवाल किया कि आज उसे कब तक हमारे समक्ष पेश किया जा सकता है? और उसकी एग्जैक्ट लोकेशन क्या है? सरकार ने अदालत को बताया है कि लापता छात्रा को राजस्थान के जयपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और अभी वह फतेहपुर सिकरी पहुंच चुकी है, करीब उसे ढाई घंटे में उसे अदालत में पेश किया जा सकता है. 

राज्य सरकार ने अदालत को बताया है कि छात्रा जिस लड़के के साथ थी, उसे भी साथ में अदालत में पेश किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह लड़की से चैम्बर के भीतर मुलाकात करेंगे, उसके बाद अदालत ओपन कोर्ट में अपना आदेश देगा. आपको बता दें कि शाहजहांपुर जिले में एक महाविद्यालय से एलएलएम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से सहायता मांगी थी.

इस दिग्गज खिलाड़ी को इंडिया ए और अंडर 19 टीम के मुख्य कोच के पद से हटाया गया

आरबीआई के रिपोर्ट में खुलासा, देश में बढ़ रही है बैंकफ्रॉड की घटनाएं

बेरोजगारी के कारण लोग नहीं चुका पा रहे लोन, बैंकों को हो रहा नुकसान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -