केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने 12 राज्यों को भेजा नोटिस
केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने 12 राज्यों को भेजा नोटिस
Share:

कोच्ची: केरल में कुछ दिनों पहले गर्भवती हथिनी को विस्फोटक पदार्थ खिलाने के मामले पर जमकर बवाल हुआ था। इस घटना में हथिनी की मौत हो गई थी. इस मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) जांच कराने की मांग को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने केरल सहित 12 राज्यों को नोटिस जारी किया है.

शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है. दरअसल शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर कोर्ट की निगरानी में मामले की जांच, सीबीआई या एक विशेष जांच दल (SIT) दवरा कराए जाने की मांग की गई थी. याचिका में कहा गया है कि जिस प्रकार गर्भवती हथिनी की पटाखे से भरे अनानास के कारण मौत हुई है, वो बेहद ही भयानक, दुखद, क्रूर, और अमानवीय कृत्य है. शीर्ष अदालत को इस मामले में दखल देना चाहिए.

आपको बता दें कि केरल में एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिए जाने की वजह से हथिनी घायल हो गई थी. उसका जबड़ा लहूलुहान हो गया था. वह एक नदी में जाकर खड़ी हो गई थी. तक़रीबन तीन दिन तक नदी के जल में ही खड़े रहने के बाद हथिनी ने दम तोड़ दिया था. उस समय इस मामले ने भी काफी तूल पकड़ा था.

खेलते-खेलते अचानक नाले में जा गिरी 6 वर्षीय मासूम, खोजते-खोजते थक गए बचावकर्मी

कोरोना कवच बीमा पालिसी को मिली 29 कंपनियों की मंजूरी, 5 लाख तक रहेगी बीमा राशि

वैश्विक स्तर पर चमका सोना, कीमत कर देगी तुरंत खरीदने पर मजबूर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -