बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान को साल 2002 से चल रहे हिट एंड रन केस में बरी करने के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील पर आज सुनवाई की जायेगी. आपको बता दे कि इससे पहले सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन हाई कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ कम सबूत होने के कारण उन्हें बरी कर दिया था. अब महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ अपील की है.
वही सलमान खान ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दायर की है. सलमान खान ने यह कदम महाराष्ट्र सरकार की याचिका के बाद उठाया था. आपको बता दे कि महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में विशेष SLP दाखिल कर हिट एंड रन केस में सलमान खान को सभी आरोपों से मुक्त करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.
आपको बता दे कि सलमान खान के इस हिट एंड रन केस में सलमान पर आरोप है कि उनकी कार से 4 लोग घायल हुए थे वही 1 अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस समय सलमान अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त है. जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफर कर रहे है.