'जब तक बेरोजगारी नहीं खत्म होगी, हाथरस जैसे अपराध होते रहेंगे', SC के पूर्व जज का विवादित बयान
'जब तक बेरोजगारी नहीं खत्म होगी, हाथरस जैसे अपराध होते रहेंगे', SC के पूर्व जज का विवादित बयान
Share:

नई दिल्ली: हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले पर मचे सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्केण्डय काटजू ने सवाल खड़ा किया है. पूर्व जस्टिस मार्केण्डय काटजू ने कहा कि इतना हो हल्ला क्यों? क्या सियासत करने के लिए? उन्होंने कहा कि ऐसी वारदातें हमेशा हो रही हैं, किन्तु इस नए कांड पर इतना हो होल्ला किसलिए हो रहा है.

देश की सबसे बड़ी अदालत के पूर्व न्यायाधीश मार्केण्डय काटजू ने कहा है कि, 'मैं हाथरस में दुष्कर्म और हत्या की घोर निंदा करता हूं, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है. बीसों वर्षों से ऐसे अपराध होते आये हैं, हर दिन कहीं न कहीं ऐसा होता है लेकिन उसका कोई नहीं बोध लेता न वह प्रकाशित होता है. इसलिए इस नए कांड पर इतना हो हल्ला क्यों ? क्या  सियासत करने के लिए ?'

अपने अगले ट्वीट में पूर्व न्यायाधीश मार्केण्डय काटजू ने विवादित बयान देते हुए कहा कि, 'मैंने कभी नहीं कहा कि सिर्फ बेरोज़गारी के कारण ही बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. मैं हाथरस की घटना की कड़ी निंदा करता हूं, किन्तु साथ ही दोहराता हूं जब तक कि हम बेरोजगारी को कम या ख़त्म नहीं करते हैं, तब तक इस तरह की घटनाएं जारी रहेंगी. ऐसी घटनाएं दशकों से हो रही हैं, किन्तु किसी का ध्यान नहीं था.'

 

एजीईएल ने पूरा किया 205 मेगावॉट की सौर परिसंत्तियों का अधिग्रहण

एसबीआई के साथ हुई करोड़ो की धोखाधड़ी, CBI ने दर्ज किया मामला

आज फिर सस्ता हुआ डीजल, जानिए क्या है पेट्रोल का भाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -