पूरक परीक्षा बनी मजाक, सहयोग करने पहुंचा हुजूम
पूरक परीक्षा बनी मजाक, सहयोग करने पहुंचा हुजूम
Share:

हटा-दमोह: बिहार की तर्ज पर अब एमपी में भी सामूहिक नकल कराने या परीक्षर्थियों को सहयोग करने की घटनाएं प्रकाश में आने लगी हैं. ताजी घटना दमोह जिले के हटा की हैं जहां उत्कृष्ट विद्यालय में 10 वीं की पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों को सहयोग करने मददगार खिड़कियों पर जम गए. बाद में पुलिस ने सबको वहां से हटाया|

हुआ यूँ कि हटा के उत्कृष्ट विद्यालय को दसवीं कक्षा के पूरक परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था. गुरुवार के अंग्रेजी के पेपर में उत्कृष्ट विद्यालय के परीक्षा हाल के बाहर व भीतर के खिड़की दरवाजों पर सुबह 8 बजे से ही अभिभावकों का हुजूम उमड़ पड़ा. सैकड़ों लोग अपने-अपने दोपहिया वाहनों के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में पहुंच गए व अपने परीक्षार्थियों को सहयोग करने के उद्देश्य से खिड़कियों पर जम गए.बड़े पैमाने पर की जा रही इस गड़बड़ी से पूरक परीक्षा मजाक बन गई|

आखिर इस गलत कार्य की सूचना नगर निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह को दी गई तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस बल भेजकर परिसर का बाहरी भाग खाली कराया हालांकि कुछ उत्साही अभिभावकों ने पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली. कुछ अभिभावक ने यह भी कहा कि उन्हे परीक्षा पास कराने राशि का भुगतान करना पड़ा. लेकिन अभिभावक इस बात पर अपना नाम व किसको भुगतान किया यह बोलने तैयार नहीं हुए|

हालाँकि परिसर के बाहरी भाग की भीड़ तो अलग हो गई, लेकिन परीक्षा हाल के पास दालानों में अनेक अनाधिकृत व्यक्ति मौजूद रहे जो अपने आपको परीक्षकों का परिचित बता रहे थे. यह तो अच्छा हुआ कि पुलिस ने खिड़कियों पर जमे लोगों को खदेड़ दिया अन्यथा बड़े पैमाने पर नकल हो जाती. फिर भी इस घटना से इस परीक्षा पर संदेह के बादल तो मंडरा ही गए|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -