महासमुद्रम की टीम को प्रभास ने दी बधाई, जानिए क्या रहा क्रू मेंबर का रिएक्शन

टॉलीवुड के जाने माने एक्टर प्रभास हमेशा ही अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर चर्चाओं में बने रहते है. वह हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने के अलग अलग प्रयास करते रहते है. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने 'महासमुद्रम' के ट्रेलर के रिलीज़ होने पर शारवानंद, सिद्धार्थ और पूरी टीम को बधाईयां भी दी है।" हम बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही रिलीज़ किया गया था, जिसे देख फैंस भी ख़ुशी से झूम उठे।

सोशल मीडिया  पर प्रभास ने ख़ुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया है- "The #Mahasaamudram trailer is intense and interesting... My best wishes to Sharwanand, #Siddharth and the entire team." इतना ही नहीं इस फिल्म की टीम प्रभास की इस प्रतिक्रिया से बहुत ही खुश थी जिसके लिए उन्होंने प्रभास का धन्यवाद भी किया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब से महासमुद्रम का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, तब से ही इस ट्रेलर को बहुत बार लोगों में देख लिया है, अब तो फैंस भी इस फिल्म की रिलीजिंग का इंतज़ार नहीं कर पार रहे है. और साथ ही बात की जाए महासमुद्रम की रिलीज़ की तो इस फिल्म को 13 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाने वाला है. 

किसानों को सीएम योगी का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

‘गुलाब’ चक्रवात से खतरे में लोगों की जान, जारी हुआ रेड अलर्ट

पीएम मोदी कल करेंगे 'प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन' की शुरुआत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -